नासा ने किया पहले अंतरिक्ष इंटरनेट का परीक्षण

वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी “नासा” ने इंटरनेट आधारित सुदूर अंतरिक्ष संचार तंत्र का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लेने की बात कही है।

अर्थात नासा अब अंतरिक्ष से पृथ्वी के बीच इंटरनेट से संपर्क कर सकती है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार नासा के इंजीनियरों ने पृथ्वी से लगभग 300 किलोमीटर दूर स्थित नासा के एक वैज्ञानिक अंतरिक्षयान के साथ दर्जनों चित्रों का आदान-प्रदान किया।

इसके लिए डिसरप्शन टालरेंट नेटवर्किंग(डीटीएन) नामक एक विशेष सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया।


वाशिंगटन स्थिति नासा मुख्यालय में अंतरिक्ष नेटवर्किंग संरचना, प्रौद्योगिकी व मानक मामलों के प्रबंधक और टीम के अगुआ एड्रियान हूक ने कहा कि अंतरिक्ष संचार की बिल्कुल नई क्षमता विकसित करने की दिशा में यह पहला कदम है।

Comments

Popular posts from this blog

Swasti Nitya