अच्छी बातें
उठो , जागो और तब तक रुको नही जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाये । अन्त में प्रेम की ही विजय होती है। हैरान होने से काम नहीं चलेगा - ठहरो - धैर्य धारण करने पर सफलता अवश्यम्भावी है - तुमसे कहता हूँ देखना - कोई बाहरी अनुष्ठानपध्दति आवश्यक न हो - बहुत्व में एकत्व सार्वजनिन भाव में किसी तरह की बाधा न हो। यदि आवश्यक हो तो " सार्वजनीनता " के भाव की रक्षा के लिए सब कुछ छोडना होगा। मैं मरूँ चाहे बचूँ , देश जाऊँ या न जाऊँ , तुम लोग अच्छी तरह याद रखना कि , सार्वजनीनता - हम लोग केवल इसी भाव का प्रचार नहीं करते कि , " दुसरों के धर्म का द्वेष न करना "; नहीं , हम सब लोग सब धर्मों को सत्य समझते हैं और उन्का ग्रहण भी पूर्ण रूप से करते हैं हम इसका प्रचार भी करते हैं और इसे कार्य में परिणत कर दिखाते हैं सावधान रहना , दूसरे के अत्यन्त छोटे अधिकार में भी हस्तक्षेप न करना - इसी भँवर में बडे - बडे जहाज डूब जाते हैं पुरी भक्ति , परन्तु कट्टरता छो...